Happy New Year Wishes For Friends (2024): अपने दोस्तों को नए साल पर शानदार तरीके से करें विश, भेजें ये msgs

Happy New Year Wishes For Friends (2024): अपने दोस्तों को नए साल पर शानदार तरीके से करें विश, भेजें ये msgs

 

Happy New Year Wishes For Friends In Hindi:  नया साल आने के साथ ही अपने प्यारे-प्यारे दोस्तों को यह एसएमएस फोन के द्वारा भेजिए और शुभकामनाएं दीजिए हम सभी 2024 में कदम रखते ही वाले हैं तो अपने-अपने प्यारे दोस्तों को यह एसएमएस भेज करके उसे खुश कीजिए। तो चलिए बिना देरी किए हुए नीचे लिखे बहुत ही शानदार शायरी को पढ़िए और अपने दोस्तों को भेजिए।

1.

दोस्तों को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

आपको सबसे पहले

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

2.

दिल से निकली दुआ है हमारी,

जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,

गम ना दे खुदा आपको कभी ,

चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.

सूरज के सामने रात नहीं होती,

सितारों से दिल की बात नहीं होती

जिन दोस्तों को हम दिल से चाहते हैं

ना जाने क्यों उनसे मुलाकात नहीं होती।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

4.

खुशियों की बौछार दोस्ती है,

एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है,

साल तो आते जाते रहते हैं,

पर सदाबहार होती दोस्ती है।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

5.

दोस्ती निभायेंगे, दुश्मनी भूल जायेंगे,

खुद भी आगे बढ़ेंगे, आपको भी बढ़ाएंगे,

इस तरह हम नया साल मनाएंगे।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन हिंदी में | Republic Day Essay 10 lines in Hindi

 

Surya Kumar Career – सूर्या कुमार केरियर

 

 

Leave a comment