नए साल 2024 पर दोस्त के लिए बेहतरीन शायरी / New Year Wishes For Best Friend in Hindi

नए साल 2024 पर दोस्त के लिए बेहतरीन शायरी / New Year Wishes For Best Friend in Hindi :

वैसे तो पूरी दुनिया में नया साल अलग-अलग दिन मनाया जाता है और भारत के अलग-अलग क्षेत्र में भी नए साल की शुरुआत अलग-अलग समय होती है लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत मानी जाती है क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 31 दिसंबर को 1 वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत होती है इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष में पर्व की तरह मनाया जाता है। तो चलिए अब न्यू ईयर पर बेहतरीन शायरी पढ़ेंगे अपने प्यारे दोस्त के लिए।

1.सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी

और सितारों की तरह झिलमिलाए

आपका आंगन

इन्हीं दुआओं के साथ आपको

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

2. भुला दो वह बीता हुआ कल

दिल में बसा लो आने वाला कल

हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल

आपको नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

3. हम आपके दिल में रहते हैं,

आपके सारे दर्द हंसकर सहते हैं,

कोई मुझसे पहले विश ना कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले आपको,

हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

4. हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में,

आपके सारे गम आपसे दूर हो जाए,

आपकी जिंदगी खुशियों से भरपूर हो जाए,

और ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे,

आप और आपके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं।

5. मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना,

चमको तुम जैसे फागुन का महीना,

पतझड़ ना आए तेरी जिंदगी में,

तेरे लिए दोस्त यही है मेरी तमन्ना।

नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

पुरानी यादें सोचकर उदास ना हो,

तुम नया साल आया है चलो,

धूम मचाले धूम मचाले धूम।

7. हम दुआ करते हैं खुदा से,

कि वह आप जैसा दोस्त और ना बने,

एक कार्टून जैसी चीज है हमारे पास,

आने वाले साल में वह भी बड़ा ना हो जाए।

8. नया सवेरा नहीं किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल मुबारक हो,

ढेर सारी दुआओं के साथ।

नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

9. जिंदगी हर बात दिल को खुश कर दे,

वह दोस्त वह यार कहां मिलेगा,

काम छोड़ो, नए साल की पार्टी करते हैं,

यह मौका बार-बार कहां मिलेगा।

नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

10. सूरज के सामने रात नहीं होती,

सितारों से दिल की बात नहीं होती,

जिन दोस्तों को हम दिल से चाहते हैं,

न जाने क्यों उनसे मुलाकात नहीं होती।

हैप्पी न्यू ईयर 2024।

मेरे प्यारे दोस्तों आप लोग को यह प्यारा सा शायरी कैसा लगा है जरा कमेंट करके बताइएगा और ऐसा ही शायरी सुनने के लिए चाहते हो और पढ़ने के लिए तो मेरे पेज को फॉलो करके अपने दोस्त यार के पास शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों। अगर आप लोग अपने दोस्त को नए साल पर शायरी के साथ बधाई देना चाहते हो तो यह प्यार शायरी आप लोग अपने दोस्त को जरूर सेंड कीजिए !

 

https://youtube.com/@Tvupdate460?si=chm2dCYW_c0Ns5fv

Naye Sal Ki Shayari 2024 🌹 नए साल की शायरी 

Leave a comment