देशभक्ति शायरी | New Desh Bhakti Shayari 2024

देशभक्ति शायरी | New Desh Bhakti Shayari 2024

देशभक्ति शायरी के माध्यम से मैं आप सभी खून खौला दूँगा। मेरा Desh Bhakti Shayari में इतना दम है कि आपका रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तो आप नीचे लिखे देशभक्ति शायरी को जरूर पढ़िए।

 

1.गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,

सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है,

दिल से तुमको नमन हैं करते,

ये आजाद वतन जो दिलाया है।

 

2. शेर सा जिगर और गजब,

के शौक रखता हूँ,,

अपने देश के खातिर,

हथेली पर जान रखता हूँ।

 

3. मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,

यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,

तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।

4. एक दिया उनके भी नाम का रख लो पूजा की थाली में,

जिनकी सांसे थम गई हैं भारत माँ की रखवाली में।

5. कुछ नशा तिरंगे की आन है ,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है ,

हम लहराएँगे हर जगह ,

ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

 

6. जो है सौ चुके उन्हें है जगाना,

देशभक्ति को हर देशवासी की साँसो में है बसाना,

अपने देश के तिरंगे को पुरे विश्व में है फैराना।

7. खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो…

मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो…

लाल हरे रंग में ना बाटो हमको…

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो ।

8. इश्क तो करता है हर कोई,

महबूब पर मरता है हर कोई,

कभी वतन को महबूब बना कर देखो,

फिर तुझ पर मरेगा हर कोई।

9. मत पूछ जामने से की क्या मेरी कहानी है,

बस यही है मेरी पहचान की हूँ हिंदुस्तानी है।

10. देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है ,

हम उस देश के फूल हैं यारों ,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

यह Desh Bhakti Shayari आपको कैसा लगा Comments करके जरूर आइएगा । 2024 का सबसे सुंदर देशभक्ति शायरी है।

 

गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन हिंदी में | Republic Day Essay 10 lines in Hindi

Makar Sankranti Essay In Hindi 2024 | मकर संक्रांति पर निबंध हिंदी में

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment