Skip to content
Christmas Day Speech In Hindi For Students | क्रिसमस पर भाषण |(2023) Christmas Speech In Hindi
दोस्तों अगर आप अपने स्कूल, कॉलेज में क्रिसमस डे पर भाषण देना चाहते हो तो आज का यह पोस्ट आप ही के लिए है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Meri Christmas Speech, Christmas Day speech for teachers and student in Hindi, Christmas message in Hindi and क्रिसमस पर भाषण, Christmas speech in Hindi share करने वाले है !
भारत समेत विश्व के अनेक देशों में हर साल क्रिसमस डे का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है इस मौके पर बाजार संजय होते हैं, घर में बच्चे बेहद उत्सुक दिखाई देते हैं। छोटे-छोटे बच्चों का सांता क्लास के कपड़े पहनना, रात के 12:00 बजे गिफ्ट की उम्मीद रखना, या कुछ छोटी-छोटी लेकिन विशेष बात है जो क्रिसमस पर्व को बेहद खास माना देती है।
और आज हम इस पर उसे जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे क्रिसमस डे कैसे मनाया जाता है? इसे बनाने की परंपरा कब से शुरू हुई? और लोगों के बीच इस पर्व का महत्व इतना क्यों है, इस स्पीच के माध्यम से समझेंगे।
यदि आपको क्रिसमस डे के मौके पर स्कूल में 3 दिन स्पीच देने का अवसर दिया गया है तो नीचे दिए गए भाषण आपका एक शानदार स्पीच देने में सहायता करेंगे तो चलिए देखते हैं कुछ best Christmas speech in Hindi के बारे में जरूर पढ़ें-
- क्रिसमस डे पर 10 लाइन (10 lines On Christmas Day in Hindi): क्रिसमस डे पर 10 वाक्य पढ़े
- Naye Sal Ki Shayari 2024 🌹 नए साल की शायरी
- गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन हिंदी में | Republic Day Essay 10 lines in Hindi
Christmas Day Speech in Hindi For Students | क्रिसमस पर भाषण
(Long Speech On Christmas In Hindi)
आप सभी को मेरी तरफ से सुप्रभात प्रत्येक वर्ष की तरह ईसा मसीह के जन्मदिन के मौके पर आज हम क्रिसमस डे मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। इस विशेष मौके पर मुझे क्रिसमस डे के पर्व पर अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका दिया गया है, जिसके लिए मैं आयोजकों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। साल के अंत में प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को ईसाइयों के प्रमुख धर्म में से एक क्रिसमस का पर्व माना जाता है।
जिसकी धूमधाम हर जगह देखने को मिलती है। इस मौके पर बाजार सजे होते हैं, जमकर लोग खरीदारी करते हैं, यह काटते हैं और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मानते हैं। ईसाई समुदाय के लोग जहां इस मौके पर गिरजाघर जाकर प्रार्थना कर ईसा मसीह के महान कार्यों और उनके बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस त्यौहार को वर्तमान में गैर ईसाई धर्म के लोग विभिन्न देशों में भी मानते हैं।
भारत में भी इस पर्व के आते ही रौनक अलग ही देखने को मिलती है। इस दिन लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं, साथ में अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ पार्टी भी करते हैं और इस पर्व का जश्न मनाते हैं। यह पर्व लोगों द्वारा अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भी मनाया जाता है। क्योंकि यह हर साल ठंड के मौसम में आता है तो इस मौके पर कई लोग अपनी फैमिली, दोस्तों के साथ बर्फबारी का आनंद लेने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर जाया करते हैं। साथ ही घरों में भी इस पर्व की रौनक देखने को मिलती है।
देखा जाए तो बदलते समय के साथ लोगों के लिए इस पर्व के मायने बेहद खास हो चुके हैं। अतः इस स्पेशल डे के दिन सभी इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाना पसंद करते हैं। आपके लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि यह पर्व अलग-अलग देश में अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है। भारत में जहां घरों में तथा ऑफिस में कर्मचारी अपने बॉस के साथ मिलकर इस क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करते हैं। और लोग चर्च में जाकर कैंडल्स जलते हैं वहीं कैथोलिक देश में स्पर्म को सेंट स्टीफंस दे या फर्स्ट ऑफ सेंट स्टीफंस के नाम से मनाया जाता है। और जापान, स्पेन तथा फ्रांस इत्यादि देशों में स्पर्म को अपने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया जाता है।
यूक्रेन में जहां इस पर्व के मौके पर क्रिसमस ट्री पर मकड़ी के जेल लटकाए जाते हैं वहीं मेक्सिको में गाजर मूली से अलग-अलग तरह की स्टेचू बनाए जाते हैं और क्रिसमस के दिन चर्च में ही फ़ैमिली डिनर करती है। अतः सर्दियों मैं मनाया जाने वाला यह पारंपरिक पर्व हालांकि अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है। लेकिन देखा जाए तो यह पर्व सभी को भाईचारे के साथ स्पर्म को मनाने का संदेश देता है। और मैं इन्हीं अंतिम शब्दों के साथ अपने भाषण को विराम देना चाहता हूं। मुझे ध्यान से सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझे उम्मीद है कि आपको क्रिसमस पर भाषण- Christmas speech in Hindi, का यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा और बहुत ही हेल्पफुल लगा होगा। आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने-अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें।